Ind vs SL: Shikhar Dhawan will lead India team in sri lanka | Oneindia Sports

2021-06-08 99



Team India is going to tour Sri Lanka in July, Rahul Dravid will be in the role of coach for this series, there is a discussion going on in the fans and the media as to who will be the captain of Team India for this tour, the picture posted on Sony Ten's social media with the program is considered as the basis. If we go, it is clear that Shikhar Dhawan will captain the Indian team in this tournament.


टीम इंडिया जुलाई में श्रीलंका का दौरा करने वाली है, इस सीरीज के लिए Rahul Dravid कोच की भूमिका में रहेंगे ये भी बहुत हद तक साफ हो गया है, टीम इंडिया की बी टीम ये दौरा करेगी, क्योंकि बाकी खिलाड़ी इस दौरान इंग्लैंड में रहेंगे, सीरीज को लेकर फैंस में जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, फैंस और मीडिया में यह चर्चा चल रही है कि इस टूर के लिए टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा, सोनी टेन के सोशल मीडिया पर कार्यक्रम के साथ पोस्ट की गयी तस्वीर को आधार माना जाए, तो साफ है कि Shikhar Dhawan इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।


#ShikharDhawan #SonySports #INDvsSL